ugc net exame 24 th September code 25 sanskrit 2nd PAPER Analysis

     ugc net exame 24 th September code 25  sanskrit   2nd PAPER Analysis 

मित्रों  मैंने स्वयं 24 सितंबर 2020 ugc net जून का exame दिया ।मै  अंतिम वर्ष का परास्नातक छात्र हूं । Exame का pattern मुझे काफी बदला हुआ लगा । यूनिट vise प्रश्न बहुत कम थे । साहित्य और दर्शन की यूनिट से question काफी ज्यादा थे । इस बार comprehenstion के भी 20 प्रश्न थे । कुल मिलाकर छात्रों के पेपर कठिन रहा । शायद मेरे लिए भी । 
मेरा मानना है कि 70 percent paper सभी के लिए आसान था । मात्र 30 percent peper ही tough था । हमें अब अपनी तैयारी को एक अच्छे लेवल पर के जाना होगा । यूजीसी से भी आगे सोचना होगा । कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ को ही पेपर के पहले पढ़ना चाहिए । आने वाले दिनों में sharp mind वाले student नहीं बल्कि थोड़ा सा ट्रिकी और सटीक जानकारी वाले स्टूडेंट ही नेट jrf clear कर पाएंगे । 
  Coaching करने से student का कोई फायदा नहीं हो रहा है । क्योंकि ugc तो coaching वालों के दिमाग से paper नहीं बनाता है , वह उनके लिए भी पेपर बनाता है , जो छात्र कोचिंग नहीं करते हैं । उसका मकसद छात्रों की coaching संस्थानों पर निर्भरता को कम करना है ।
    आप सभी एक सटीक तैयारी घर पर ही स्वयं से करें ।अवश्य सफल होंगे । 10 यूनिट को 10 महीने में तैयार करे । हर महीने में एक यूनिट को समाप्त करे। 
  सटीक तैयारी , दृढ़ निश्चय ही आपको परीक्षा में सफल बनाएगा । 
     नमः संस्कृताय‌

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विशाखदत्त/vishakhdatt :परिचय और कृतित्व

The great sanskrit poet : KALIDAS

महान नाटककार भास